खरगोन के ब्लैकमेलर पत्रकार पर खंडवा में FIR

खंडवा: पुलिस ने टीवी और यूट्यूब चैनल ऑपरेट एक ब्लैकमेलर पत्रकार वारिस खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोपी वारिस खान खरगोन का रहने वाला है। शिकायतकर्ता कॉलोनाइजर का आरोप है कि वो पैसे मांगता है, ब्लैकमेल कर फर्जी शिकायतें करता है।

मामले में कॉलोनाइजर रितेश गोयल ने शिकायत की है। गोयल की शिकायत के अनुसार आरोपी वारिस खान ने पत्रकार बनकर उनके पास आया और पैसे की डिमांड करने लगा। बाद में मेरे खिलाफ फर्जी शिकायतें की। शिकायतों के जरिये वह ब्लैकमेल करना चाह रहा था। लेकिन उसकी शिकायतें आधारहीन और फर्जी थी। बीते दो माह से बार-बार रूपयों की डिमांड करता था। मैंने परेशान होकर पुलिस से शिकायत की है। इधर, कोतवाली पुलिस ने वारिख खान पिता गुल मोहम्मद खान निवासी काजीपुरा खरगोन को आरोपी बनाया है।

मामला थाना कोतवाली क्षेत्र का है, पुलिस ने ब्लैकमेलिंग की धारा में मामला दर्ज कर लिया है।