आईएएस जोड़े ने बिना तामझांम कोर्ट में की सादगी से शादी

खंडवा। शुक्रवार लो एक आईएएस जोड़ा बड़े सादगीपूर्ण माहौल में एकदूजे का हो गया। न बेंड-बाजा न कोई बाराती और नहीं कोई तामझांम। बावजूद इसके दोनों जीवनभर के लिए एक-दूसरे के हो गए। शुक्रवार इस आईएएस जोड़े ने खंडवा जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में नियमानुसार कोर्ट मरीज की. और गवाह बने खुद जिला मजिस्ट्रेट अभिषक सिंह और जिला पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन।

इस विवाह की सब तरफ बड़ी प्रसंशा हो रही है। दरअसल मप्र कैडर की 2016 की बैच की आईएएस प्रीति यादव खंडवा में सहायक कलेक्टर हैं। वे यूपी की रहने वाली हैं। उनका विवाह नागालैंड कैडर 2014 के दिलीप कुमार यादव के साथ तय हुआ। लेकिन दोनों ने ही अपना विवाह बिना किसी तामझाम के कोर्ट में करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को कोर्ट में इन दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और न्यायालीन कारवाही परं की। दरअसल आईएएस कपल का युवाओ को ये सन्देश देना था की विवाह कहीं भी लेकिन उसक पंजीयन सभी को करना चाहिए।