वैश्य महासम्मेलन का परिचय सम्मेलन संपन्न, 510 हुए पंजीयन

खंडवा। मैं मेरे जीवन साथी को परिवार से मिलाने के लिए हवाई जहाज में बैठकर दो घंटे ले आऊंगा। यह बात वैश्य महासम्मेलन द्वारा परिचय सम्मेलन में प्रत्याशी गिरीश जैन विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश ने कही। उन्होंने कहा कि रिश्तों में दूरियां बाधा नहीं, दो दिन के इस सम्मेलन में कई परिवार मुझसे संबंध इसलिए नहीं कर पा रहे हैं कि मैं इस निमाड़ से काफी दूर रहता हूं। गिरीश ने कहा कि वर्ष भर दो या तीन बार ही परिवार में आना-जाना होता है और यह कोई मुश्किल काम नहीं है। कुछ ही समय में एक-दूसरे परिवार से मिल सकता हूं।

Untitled-2नगर में पहली बार वैश्य महासम्मेलन का युवक-युवती परिचय सम्मेलन सभी घटकों के प्रयासों से सआनंद संपन्न हुआ और उम्मीद से ज्यादा इस आयोजन ने सफलता पाई। आयोजन में अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश पालीवाल, संरक्षक लखनलाल नागोरी, प्रकाश बाहेती, सुभाष खंडेलवाल, ओमप्रकाश मित्तल, सुनील बंसल के साथ महत्वपूर्ण भूमिका महिला इकाई की अध्यक्ष निशा अग्रवाल, अरूणा बाहेती, मधुकांता खंडेलवाल, सरोज नागोरी, शारदा गुप्ता, योगिता माहेश्वरी, इंद्रा सेठी, सीमा गुप्ता, शिखा माहेश्वरी, मनीषा गुप्ता, रचना पालीवाल, राजेश्वरी सोमानी, ज्योति अग्रवाल, निशा गुप्ता, हर्षा जिंदल, निर्मला काबरा, मिथिलेश गुप्ता, अलका बाहेती, अर्चना पालीवाल, मीरा खंडेलवाल, संगीता शाह, अंतिम बाला बाहेती, सीमा सोमानी, रीना गुप्ता, ज्योति दशोरे, निशा खंडेलवाल, संगीत अग्रवाल के सक्रिय प्रयासों पंजीयन, कीट वितरण, अतिथि आगमन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो को महिला मंडल द्वारा पूर्ण किया गया। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में भोजन व्यवस्था सुभाष खंडेलवाल, अतुल अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मोहन पालीवाल, अशोक अग्रवाल, बंडु गंगराड़े, सुशील मंडलोई, गोकुल खंडेलवाल, महेश गर्ग द्वारा व्यवस्थित रूप से संभाली गई। प्रत्याशी परिचय सम्मेलन का संचालन आरती शर्मा द्वारा किया गया।