पंधाना मे समारोह पूर्वक मनाया स्थापना दिवस

खण्डवा. म.प्र. स्थापना दिवस पर पंधाना  उत्कृष्ट उ.मा.शाला, मे  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा. श्रीमती योगीता नवलसिंग बोरकर, विधायक पंधाना, विशेष अतिथि श्रीमती कंचन मुकेश तनवे जनपद पंचायत पंधाना, कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद कुशवाह अध्यक्ष नगर परिषद पंधाना, कि उपस्थित मे  हुआ ,  विधायक बोरकर ने सभी जनो की उपस्थिति मे  झंण्डा वन्दन  किया, झंण्डा वन्दन के बाद विधायक श्रीमती योगीता नवलसिंग बोरकर ने मुख्यमंत्री के नाम का वाचन किया,  तत्पश्चात अथीतियो का पुष्प   गुच्छ  मालाओ से स्वागत  किया,इस गरिमामय कार्यक्रम अवसर पर  क्षैत्र कै मिसा बंदियों का  चरण स्पर्श   कर शाल श्रीफल पुष्प मालाओ से स्वागत विधायक. श्रीमती योगीता नवलसिंग बोरकर, नपअध्यक्ष परमानंद कुशवाह, पूर्व भाजपा मंण्डल अध्यक्ष श्याम गगंराड़े, सासंद प्रतीनिधी ओपीश्रीवास, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री विरेन्द्र चौरे, भाजपा वरिष्ठ नेता छन्नुलाल गगंराड़े, एसडीएम श्रीमती हेमलता सोलंकी ने स्वागत किया, शालाओ के छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सब का मन मोह लिया, इस अवसर पर नपअध्यक्ष ने अपना अध्यक्षता उधबोधन दिया, गौरतलब है कि इस.मौके पर राजस्व विभाग पंधाना व्दारा अच्छा कार्य करनेवाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रसंसा  पत्र देकर संम्मानीत किया गया,  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देने  वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कृत किया, इस अवसर पर नपअध्यक्ष परमानंद कुशवाह,  तहसीलदार खांन मेडम, प्रकाश एकले,  सीएमओ नप.चन्द्रंशेखर सोनिस, स्वास्थ्य प्रभारी अखीलेश डोगरे, बि.आर. सी.  प्रदीप भटनागर, के अलावा सभी शालाओ के छात्र छात्रा व शिक्षक. शिक्षीकाओ के अलावा समस्त अधिकारी. कर्मचारी,. जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन संजय चौहान, विलास साकरे, ने किया आभार  सस्था प्राचार्य संध्या जाधव ने माना, इस कार्यक्रम मे विशेष भूमिका जनपद पंचायत सि.ई.ओ. डी. एस. राठौर, खण्ड विकास अधिकारी अनार सिंह तवर, जप अधिकारी कर्मचारी, तथा अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती हेमलता सोलंकी, तहसीलदार फरिदा खान, . नप अधिकारी  चन्द्रंशेखर सोनिस, लेखापाल नरेन्द्र सिंह परिहार व समस्त नप अधिकारी कर्मचारियों. की महत्वपूर्ण योगदान व भूमिका रही,