वीडियो : अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, बच्ची की मौत

पन्ना। नारंगीबाग में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में आग में बाद हुए विस्फोट में 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। फैक्ट्री के संचालक नीरज गुप्ता (35) बुरी तरह झुलस गए। उन्हें और उनके भाई हार्दिक (24) को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

शनिवार सुबह आग के बाद करीब तीन घंटे तक फैक्ट्री में धमाके होते रहे। विस्फोट से इमारत धराशायी हो गई है। शहर से करीब तीन किमी दूर नारंगीबाग में संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट से फैक्ट्री तहस-नहस हो गई। धमाके की आवाज पांच किमी दूर तक सुनी गई।

हादसे में नीरज की तीन वर्षीय मासूम बच्ची चीनी की मौत हो गई। युवाओं ने निकाला पटाखा फैक्ट्री में जैसे ही आग लगी तभी कुछ साहसी युवाओं ने जान जोखिम में डाल कर फैक्ट्री संचालक नीरज और हार्दिक बाहर निकाला।

दोनों भाइयों को जिला चिकित्सालय पन्नाा में प्राथमिक उपचार के बाद मेडीकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर किया गया है।

पांच दमकलों ने बुझाई

आग बेसमेंट वाली इस एक मंजिला फैक्ट्री में करीब तीन घंटे बाद तक पटाखे फूटते रहे। इस बीच दमकल की पांच गाड़ियां आग बुझाने के लिए पानी की बौछारें छोड़ती रहीं । लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है।