बेडमिंटन के प्रति बढ़ रहा है बच्चों का रूझान,कोर्ट छोटा पड़ा

खंडवा। सिविल लाईन निमाड़ क्लब में इन दिनों बेंडमिंटन कोर्ट बड़ी चहल-पहल नजर रही है. इतनी तेज गर्मी के बावजूद बच्चे बेंडमिंटन खलें पहुँच रहे हैं। दोपहर 3 बजे से यहाँ बच्चों की भीड़ लग जाती है।

निमाड़ क्ल्ब बेंडमिंटन के कोच संदीप दास ने बताया कि मैं विगत 10 वर्षो से बेंडमिंटन की कोचिंग बच्चों को दे रहा हॅूं, लेकिन मैंने इस वर्ष बेंडमिंटन खेल के प्रति इतना रूझान मैंने कभी नहीं देखा। बेंडमिंटन कोर्ट अब छोटा सा होने लगे है हालांकि सभी को खलने के लिया जगह नहीं मिल पाती फिर भी बच्चे अपनी बारी का इंतजार करते हैं। कई बार उन्हें मना भी करना पड़ता हैं जिसक उन्हें दुःख होता है.

लेकिन वे इस बात से बड़े खुश होते हैं बच्चों में बेडमिंटन के प्रति बढ़ रहा है. ऐसे में यदि एक कोड बनवाया दिया जाये तो बच्चे सीखकर अच्छा प्रदर्शन केर शहर का नाम रोशन कर सकते हैं. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया है.