मनरेगा: मजदूरी नहीं मिलने से ग्रामीणों में रोष, पहुंचे कलेक्टर के दफ्तर

खंडवा(अनवर मंसूरी)। कोरोना संकट और लॉकडाउन के दौरान,जरूरतमंद ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी भुगतान ही नहीं हुआ है। अब उन परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है।

जनपद सदस्य रणधीर नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर से मिलकर मजदूरो ने अपनी मजदूरी भुगतान कराने की मांग की। मामला जनपद पंचायत खंडवा के ग्राम पंचायत बड़गांव माली का है।

गांव की महिलाओं ने बताया कि मनरेगा के तहत काम तो मिला लेकिन मजदूरी नहीं मिली वही 50 लाख रुपए से अधिक की पानी की टंकी बनाई गई लेकिन पीने का पानी हम गरीबों को नहीं मिल पाया कई उच्च अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद भी हमारी समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि निराश हो कर उन्होंने जिला पंचायत में भी सहायता की लिए गुहार लगाई। लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।