राज्यस्तरीय महापौर ट्राफी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ 

खंडवा। खंडवा में राज्यस्तरीय एवं अंतर जिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ खंडवा के महापौर सुभाष कोठारी ने किया। पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश से लगभग 300 बच्चे हिस्सा लेने आए हैं। इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय व प्रादेशिक स्तर के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पांच उम्र समूह में मैच खेले जाएंगे। राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन इंदौर और जिला टेबल टेनिस संगठन खंडवा द्वारा किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खंडवा के महापौर सुभाष कोठारी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि खंडवा शहर को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिला है। इस तरह की प्रतियोगिताओं से शहर के बच्चों को अच्छे खेल का माहौल मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल से बच्चों का व्यक्तित्व निखरता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से लगभग 300 बच्चे उनके पालक, कोच और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच रैफरी भी खंडवा आए हैं। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें कैडेट, सबजुनियर, जूनियर, यूथ और सीनियर समूह में मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के संयोजक आशीष चटकेले और अध्यक्ष प्रमोद सिन्हा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ी को प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। खंडवा में होने वाली इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक प्रमोद गंगराड़े एवं चीफ रैफरी आरसी मौर्य विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इन्हीं के नियंत्रण और निर्देशन में यह प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सांसद नंदकुमारसिंह चौहान और अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर की वालीवॉल प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा में होगा। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। शुभारंभ के अवसर पर खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल राजोरिया, सहसंयोजक रूद्रप्रताप सिंह, सर्वजीत गौड़, रघुनाथ पांजरे, संजय पलौड़, राकेश झंवर, सुनील जैन, आयुष लाड़, गौरव त्रिवेदी और जिला क्रिकेट संगठन के सचिव सुनील शर्मा उपस्थित थे। सचिव सुनील शर्मा द्वारा सभी बाहर से आए खिलाडिय़ों के रहने, खाने और सुरक्षा की तमाम व्यवस्थाएं की गई है।