नए बस स्टैंड की कमियां दूर करने का बनेगा प्लान नए

खंडवा . नए बस स्टैंड की कमियां 25 दिन में निगम को पूरी करना है। इसके लिए सोमवार को निगम अफसर कार्ययोजना बनाएंगे। निगम आयुक्त के भोपाल बैठक की व्यस्तता और शनिवार-रविवार की छुट्टी होने के कारण अभी तक कोई कार्ययोजना नहीं बन पाई।
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए बसों का संचालन अस्थायी रूप से बनाए नए बस स्टैंड से करने की तैयारी जिला प्रशासन कर चुका है। बस ऑपरेटरों से भी चर्चा कर ली है। कमियां दूर करने कौन-कौन से निर्माण कार्य तत्काल करना है। इसके लिए रविवार को आयुक्त जेजे जोशी ने इंजीनियरों से चर्चा की। सोमवार को संभवत: महापौर सुभाष कोठारी के साथ ही अफसर नए बस स्टैंड पहुंचकर विधिवत कार्य योजना बनाएंगे। इस बस स्टैंड से खरगोन, बुरहानपुर और इंदौर रुट की बसों का संचालन किया जाएगा।