तीन प्रांत, 24 टीमों के 300 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

खंडवा। विद्या भारती के मार्गदर्शन में हो रही तीन दिनी बाल और किशोर वर्ग की क्षेत्रीय दलीय खो-खो स्पर्धा का बुधवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन सत्र कल्याण गंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ। स्पर्धा में तीन प्रांत की 24 टीमों के करीब 300 बालक और बालिका खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन कल्याण गंज और वैकुंठ नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में रोमांचक मुकाबले हुए।
मालवा प्रांत, मध्य भारत प्रांत, महाकौशल और छत्तीसग? प्रांत की स्पर्धा के उद्घाटन सत्र से पहले अतिथि परिचय, स्वागत और सरस्वती वंदना हुई। मुख्य अतिथि शंभू प्रसाद गिरी रहे। अध्यक्षता सुरेंद्र गुप्ता ने की। इस दौरान मालवा प्रांत के शारीरिक प्रमुख कैलाश धनगर, विवेकानंद बाल कल्याण समिति के सचिव रामचंद्र मौर्य, भूपेंद्र चौहान, विभाग समन्वयक रामकृष्ण उपाध्याय, प्राचार्य प्रवीण पाराशर और प्रधानाचार्य दिलीप सपकाले व तनीश गुप्ता भी उपस्थित थे।
 विजेता
पहले दिन मध्य भारत और महाकौशल प्रांत की किशोर बालक वर्ग टीम के बीच मुकाबला हुआ। इसमें महाकौशल प्रांत की टीम विजेता रही। महाकौशल और छत्तीसग? प्रांत किशोर बालिका वर्ग की टीम के बीच हुए मुकाबले में महाकौशल प्रांत की टीम विजयी रही। महाकौशल नगरीय प्रांत और छत्तीसग? प्रांत की ग्राम भारती की बाल वर्ग टीम का मुकाबला हुआ। इसमें ग्राम भारती छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही। महाकौशल प्रांत की ग्राम भारती के बाल वर्ग बालक टीम का मुकाबला छत्तीसगढ़ प्रांत की नगरीय टीम से हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ की टीम विजेता रही।