इस वर्ष अधिक बारिश और भरपूर अनाज के उत्पादन की संभावना के साथ खूब तपेगा नवतपा

इस बार रोहिणी का वास समुद्र तट पर है। वर्षा ऋतु में इसका प्रभाव अच्छी बारिश रूप में नजर आएगा। समय पूर्व वर्षा के योग बनेंगे। इस साल अच्छी बारिश और भरपूर अनाज उत्पादन के योग है। 25 मई को अमावस्या सूर्योदय से शुरू होगी। सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश सुबह 8.15 बजे होगा। शुरुआती पांच दिन 25 से 30 मई तक सूर्य, मंगल, बुध का शनि से समसप्तक योग बन रहा है। इस कारण धरती खूब तपेगी। नवतपा के बाद अच्छी वर्षा के योग है।