आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

खण्डवा. बाल विकास परियोजना खण्डवा (ग्रामीण) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , मिनी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 30 नवम्बर तक परियोजना कार्यालय खण्डवा (ग्रामीण) में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के पद रिक्त है, उनमें  ग्राम सिहाड़ा में आंगनवाडी कार्यकर्ता का एक पद तथा ग्राम ढोरनी में आंगनवाड़ी सहायिका का एक पद रिक्त है।

परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना खण्डवा (ग्रामीण) ने बताया कि खाली आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है तथा कार्य दिवसों में दोपहर 12 से शाम 4 बजे के बीच कार्यालय में जमा कराये जा सकते है। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आदि की छायाप्रति संलग्न करना होगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्य दिवसों में एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम 12 वीं कक्षा व आंगनवाड़ी सहायिका के लिए न्यूनतम 5 कक्षा पास होना आवष्यक है। आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2017 की स्थिति में 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कार्यकर्ता पद के लिए हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण आवेदकों के चयनित होने पर 5000 रूपये प्रतिमाह मानदेय तथा सहायिका पद के लिए चयनित होने पर 2500 रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा।