अरविंदो सोसायटी का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरु

खंडवा। छैगांव माखन के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक स्कूल में शुक्रवार से अरविंदो सोसायटी का दो दिनी प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ। इसमें शामिल शिक्षकों से सोसायटी के मास्टर ट्रेनर शिव प्रताप सिंह ने कहा शिक्षा में नवाचारों का प्रयोग करें। पढ़ाई को और बेहतर बनाएं। उन्हें अन्य जरूरी जानकारी भी दी। 
शिविर में ब्लॉक के सभी हायर सेकंडरी और हाईस्कूल के शिक्षक शामिल हो रहे हैं। शुभारंभ प्राचार्य बीएस मंडलोई ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया। अध्यापक शिवनाथ प्रसाद मिश्र ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। रमसा प्रमुख डीआर मुछाला ने स्वागत भाषण दिया। मास्टर ट्रेनर शिव प्रताप सिंह ने शिक्षकों को शिक्षा में शून्य निवेश के माध्यम से बेहतर वातावरण बनाने के कई तरीके बताए। उन्होंने कहा ऐसे नवाचार जो स्कूल और समुदाय में मौजूद संसाधनों का सर्वोच्च उपयोग कर शिक्षा में छोटे या बड़े रूप में सुधार कर सके, उन्हें शून्य निवेश नवाचार माना जाता है। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल धनगांव के वरिष्ठ अध्यापक अनिल बरोले, सुदीप मुखर्जी, शासकीय हाईस्कूल सिरसोद के प्राचार्या सुशीला अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती सुजाता, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के अध्यापक शिवनाथ प्रसाद मिश्र, अजय पालीवाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। आभार प्राचार्य सुशीला अग्रवाल ने माना।