खंडवा में चोरी के संदेही ने मुंदी थाने में ने आत्महत्या की, मुंदी टीआई सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित

खंडवा- खंडवा जिले के मुंदी थाने में एक विचाराधीन संदिग्ध आरोपी ने विषम में परिस्थितियों में आत्महत्या की ली. जानकारी के मुताबिक़ खुटफल निवासी जागेशवर भिलाला को रविवार को एक कबाड़ी की दूकान से चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। बताया जाता है उसकी एफआईआर दर्ज की जाती इससे पहले ही 50 साल के जागेशवर भिलाला विवेचना कक्ष की खिड़की से गमछे से लगाई फांसी लगाकर कुदखुशी कर ली. कलेक्टर ने मामले की न्यायायिक जांच के आदेश दिए हैं.
हालांकि जागेशवर भिलाला पर पुलिस थाने में पहले कोई अपराध दर्ज नहीं हैं. लेकिन उसके पुत्र मुकेश के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं, इसी के चलते रविवार को पुलिस ने जागेशवर भिलाला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. मुंडी क्षेत्र में सिंगाजी पवार प्लांट स्थित है और यहाँ से लोहे की प्लेट्स भारी चोरी की जा जाती है. और उन्हें अवैद्ध रूप से कबाड़ियों के माध्यम से बेचा जाता है. जिसपर कंपनी कई बार थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करता है और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ती है. पुलिस थाने में आत्महत्या का ये दूसरा मामला सामने आया है। वर्ष 2015 में भी खंडवा के मोघट थाने में एक सफाईकर्मी विनय घारू ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली थी जिसकी अभी जांच चल रही है. देखना है पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं।