Video खंडवा: टिटगांव में 5 घरों की छतों पर मिला 5 लाख का अवैध सागौन

Video खंडवा: टिटगांव में 5 घरों की छतों पर मिला 5 लाख का अवैध सागौन

Video खंडवा: टिटगांव में 5 घरों की छतों पर मिला 5 लाख का अवैध सागौन

खंडवा(अनवर मंसूरी)। जिले में वन विभाग की टीम ने सागौन लकड़ी के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर टिटगांव में शनिवार सुबह वन अमले ने छापा मारा। टीम ने गांव के 5 घरों में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध सागौन जब्त किया है। ये लकड़ियां घरों की छतों और कमरों में फर्नीचर बनाने के लिए छिपाई गई थीं। जब्त लकड़ी की कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

खंडवा वन परिक्षेत्र के रेंजर शंकरसिंह चौहान ने बताया कि मुखबिर से अवैध लकड़ी जमा होने की सूचना मिली थी। इसके आधार पर वन अमले ने योजना बनाई और शनिवार सुबह 8:30 बजे टीम गांव पहुंच गई। आधे घंटे बाद सुबह 9 बजे टीम ने चिन्हित 5 घरों में एक साथ दबिश दी।

छतों और कमरों में छिपाकर रखी थी लकड़ी

तलाशी के दौरान किसी घर की छत पर तो किसी के कमरों में फर्नीचर के लिए तैयार की गई सागौन की लकड़ी मिली। जांच में सामने आया कि यह सागौन पास के फॉरेस्ट एरिया से ही काटकर लाई गई थी, जिससे अवैध रूप से फर्नीचर तैयार किए जा रहे थे।

3 वाहनों में भरकर डिपो लाया गया माल

रेंजर चौहान के मुताबिक, जब्त लकड़ी की मात्रा इतनी ज्यादा थी कि उसे टिटगांव से खंडवा स्थित वन विभाग के डिपो तक लाने के लिए तीन वाहन (दो पिकअप और एक ट्रैक्टर) लगाने पड़े। डिपो पर नपती करने पर 5 घनमीटर से ज्यादा लकड़ी पाई गई, जिसकी बाजार कीमत 5 लाख रुपए से अधिक है।