Bhopal News: भोपाल शहर में एक युवक के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है। युवक को प्यार में फंसाकर युवती ने धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद युवक को जबरन जमात में भेजा गया। साथ ही मांस खाने को मजबूर किया गया। प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने मंत्री विश्वास सारंग से मदद की गुहार लगाई।
भोपाल(डिजिटल डेस्क)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का चौंकाना वाला मामला सामने आया। यहां एक युवती नहीं बल्कि युवक पर दबाव बनाकर धर्मांतरण कराया गया। इस मामले के सामने आने के बाद मंत्री विश्वास सारंग युवक की मदद के लिए सामने आए हैं। युवक ने मंत्री के जनदर्शन में आकर मदद मांगी थी। युवक जहांगीराबाद का रहने वाला है।
शुभम से अमन खान बने युवक ने दावा किया कि उसे धोखे, धमकियों और मानसिक दबाव के बीच इस्लाम अपनाने को मजबूर किया गया। अब वह फिर से हिंदू धर्म में लौटना चाहता है। मंत्री ने उसकी मदद का भरोसा दिलाया है। मंत्री ने विश्वास दिलाया है कि शास्त्रानुसार घर वापसी कराई जाएगी।
मंत्री सारंग ने कहा कि शुभम (जिसे अमन खान बनने पर मजबूर किया गया) कुछ महीने पहले उनके जनदर्शन कार्यक्रम में आया था और उसने अपनी “दिल दहला देने वाली आपबीती” सुनाई। उसके मोहल्ले के ही एक मुस्लिम परिवार ने उसके साथ अत्याचार किए। उस परिवार ने उस पर झूठे केस लगवाए, वह जेल तक गया।
जेल से निकलने के बाद भी धमकियां दी गईं और दबाव बनाकर इस्लाम धर्म अपनाने का कुचक्र रचा गया। उसे गौमांस खिलाकर, जमात में भेजकर धर्म भ्रष्ट करने की कोशिश हुई। यह आत्महत्या तक करने को मजबूर था। उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को रिपोर्ट की गई। करीब डेढ़-दो महीने जांच के बाद आरोपी पक्ष के खिलाफ FIR दर्ज हुई। अब अमन नहीं, फिर से शुभम बनेगा। अब कोई डरने की जरूरत नहीं है। यह सुनिश्चित हुआ है कि अमन खान फिर शुभम गोस्वामी के रूप में घर वापसी करेगा। जल्द ही उसकी विधिवत, शास्त्रानुसार हिंदू धर्म में वापसी कराई जाएगी। ऐसे कुकृत्यों के विरुद्ध कानून बनाया गया है और कड़ाई से लागू किया जा रहा है।
आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
मंत्री सारंग ने कहा कि जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मामले में पुलिस को रिपोर्ट कराई गई। तकरीबन डेढ़-दो महीने की जांच के बाद आरोपी परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उन्होंने बताया कि अमन खान तय किया है कि घर वापसी करेंगे। जल्द से जल्द हिंदू बनेंगे। इन्होंने सहमति के साथ आज आकर बात कही है।
कुकृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
मंत्री ने बताया कि दबाव पूर्वक या बहला फुसला कर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है तो हम उसके खिलाफ कार्रवाई करते आए हैं। हमारी सरकार ने इसके खिलाफ कानून भी बनाया है। जो लोग इस तरह के कुकृत्य करते हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसका सीधा-सीधा उदाहरण यह केस है। युवक पर दबाव बनाने वाले परिवार के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
शुभम की कहानी — उसकी अपनी जुबानी

शुभम गोस्वामी (जिसे अमन खान कहलाने पर मजबूर किया गया) ने मंत्री विश्वास सारंग के जनदर्शन में पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई। युवक ने कहा कि मैं भोपाल के जहांगीराबाद का रहने वाला हूँ। 2022 के अंत में एक मुस्लिम युवती से जान-पहचान हुई। शुरुआत में सब ठीक लगा लेकिन धीरे-धीरे उसके परिवार ने मेरे ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया।
युवक ने बताया कि उस परिवार ने उसे समाज, कानून और पुलिस के डर से घेर लिया। उन्होंने मेरे खिलाफ झूठे केस दर्ज कराए। मैं जेल तक गया। बाहर आने पर धमकियां दी गईं कि अगर मैं हिंदू धर्म नहीं छोडूंगा, तो मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा। शुभम के मुताबिक, उसके सामने सबसे बड़ा मानसिक दबाव उसकी पहचान छीन लेने का था उन्होंने कहा कि अब तुम शुभम नहीं, अमन खान हो। मजबूरी में मुझे वही नाम बताना पड़ता था। वह तीन साल अपने घर से दूर मुस्लिम मोहल्ले में रहा। युवक ने कहा कि मैंने परिवार से रिश्ता लगभग खत्म कर दिया था। नौकरी भी छूट गई।
