खंडवा(डिजिटल डेस्क)। मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग के राज्य सूचना आयुक्त डॉ. उमाशंकर पचोरी आगामी 5 दिसम्बर को खण्डवा आएंगे। डॉ. पचोरी इस दौरान खण्डवा जिले में लंबित द्वितीय अपील प्रकरणों के निराकरण के सम्बंध में आने वाली कठिनाइयों पर संबंधित विभाग की प्रथम अपीलीय अधिकारियों और लोक सूचना अधिकारियों के साथ पारस्परिक विचार-विमर्श करेंगे और खण्डवा में आयोजित शिविर में आयोग की लंबित द्वितीय अपील और शिकायतों का निराकरण करेंगे।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के सभी लोक सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अनिवार्यतः उपस्थित रहकर अपील निराकरण की कार्यवाही में शामिल हों।
