बुरहानपुर(NewsDesk)। संयुक्त जिला कार्यालय सभागृह में अमृत योजना (AMRUT) के द्वितीय चरण के तहत नगरीय निकायों की जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस कलेक्टर हर्ष सिंह एवं महापौर माधुरी अतुल पटेल की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में डीएलआरएमसी के अंतर्गत विभिन्न नगर निकायों में चल रहे विकास कार्यों, स्वीकृत बजट, प्रगति तथा आगामी समय-सीमा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। आयुक्त नगर निगम संदीप श्रीवास्तव ने निकायों में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और आवश्यक विवरण साझा किए।
MLA अर्चना चिटनिस ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। तय समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरे किए जाएँ। प्रगति की गति और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
विधायक र्चना चिटनिस ने अमृत योजना के तहत हो रहे कवर एरिया, मैपिंग और तकनीकी सुधारों पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि जिले में कई महत्वपूर्ण और करोड़ों की लागत वाली परियोजनाएँ संचालित की जा रही हैं। इनमें प्रमुख हैं— नगर निगम क्षेत्र में दो नई पानी की टंकियों का निर्माण, नेपानगर में ग्रीन स्पेस डेवलपमेंट, नेपानगर में वाटर बॉडी निर्माण कार्य, शाहपुर में ग्रीन स्पेस डेवलपमेंट का कार्य पूर्ण, सीवरेज एवं वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।
बैठक में जल प्रबंधन, हरित क्षेत्र विस्तार, सीवरेज व्यवस्था सुदृढ़ करने और शहरों को स्वच्छ एवं सुविधायुक्त बनाने के लिए अमृत योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं नगरीय निकायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
