MP News: राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 का शुभारंभ: सीएम यादव हुए शामिल

MP News: राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 का शुभारंभ: सीएम यादव हुए शामिल

MP News: राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 का शुभारंभ: सीएम यादव हुए शामिल

भोपाल(खंडवा न्यूज़ डेस्क)। मध्यप्रदेश के युवाओं की प्रतिभा, सृजनात्मकता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आज रवीन्द्र भवन, भोपाल में भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य एवं सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

गोवर्धन-गिरधारी की प्रस्तुति ने मोह लिया मन- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि—“गोवर्धन-गिरधारी की प्रस्तुति ने आज मन मोह लिया। नई ऊर्जा और नया जोश हमारे युवाओं में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आज की युवा पीढ़ी हर खेल और हर क्षेत्र में अद्भुत प्रदर्शन कर रही है। महिला क्रिकेट टीम ने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं—वह पूरे भारत के लिए गर्व का विषय है।”

“भारत ने खेल सहित सभी क्षेत्रों में नई पहचान बनाई है और मध्यप्रदेश का खेल एवं युवा कल्याण विभाग भी नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व और राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है।”

युवा शक्ति को राष्ट्रीय स्तर तक अग्रसर करने का महत्वपूर्ण कदम- विश्वास सारंग

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि “युवा संस्कृति समाज और देश का आईना है। वास्तविक परिवर्तन युवा अवस्था में ही होता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार निरंतर यह सुनिश्चित कर रही है कि अधिक से अधिक युवा खेलों की ओर आकर्षित हों। सिर्फ खेल मैदान में ही नहीं, बल्कि जीवन में भी उत्कृष्टता प्राप्त करें—इसी दिशा में विभाग कार्य कर रहा है।”

उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

उद्घाटन समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कला एवं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया। इसमें रायगढ़ घराने के विश्वविख्यात कथक आचार्य पद्मश्री रामलाल बरेठ का 51,000 रुपये की सम्मान राशि प्रदान कर।विशेष रूप से सम्मान किया गया| इसी क्रम में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली एथलेटिक्स खिलाड़ी रंजना यादव को 1 लाख रुपये, शूटिंग खिलाड़ी ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर को 2 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।

पहले दिन 07 कला एवं सांस्कृतिक विधाओं में शुरू हुई प्रतियोगिताएँ

दो दिवसीय इस उत्सव में 10 संभागों से आए 350 युवा प्रतिभागी 07 प्रमुख विधाओं- कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग, विज्ञान प्रदर्शनी, समूह लोकगीत और समूह लोकनृत्यमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रस्तुतियों का मूल्यांकन कला, साहित्य और संस्कृति के विशेषज्ञ निर्णायक मंडल द्वारा किया जा रहा है।

राष्ट्रीय युवा उत्सव के लिए होगा चयन — 30 युवा करेंगे मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व

राज्य स्तर पर लगभग 300 प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ 30 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो आगामी 10 से 12 जनवरी 2026, नई दिल्ली के भारत मंडपम में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित युवाओं को माननीय प्रधानमंत्री जी से भेंट का अवसर प्राप्त होगा, जो उनके लिए प्रेरणादायी अनुभव होगा।

“माँ तुझे प्रणाम” योजना के तहत 144 बच्चे जैसलमेर के लिए रवाना

राज्य स्तरीय युवा उत्सव के साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी पहल “माँ तुझे प्रणाम योजना” के तहत 144 बच्चे जैसलमेर के लिए रवाना हुए।योजना के अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक से 5 बच्चे चयनित किए गए हैं। प्रतिभागियों में विभिन्न विधाओं से जुड़े युवा शामिल हैं—स्काउट–गाइड, एनसीसी, एनएसएस तथा खेल क्षेत्रों से चयनित बालक–बालिकाएँ।

माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं बच्चों के दल को हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के लिए रवाना किया, और उन्हें राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व तथा अनुशासन से जुड़े इस प्रेरणादायी अनुभव का लाभ लेने के लिए शुभकामनाएँ दीं। यह यात्रा बच्चों को देश की सीमाओं, सेना की कार्यप्रणाली तथा राष्ट्रभक्ति के भाव से जोड़ने का एक प्रेरणादायी अवसर प्रदान करेगी। प्रतिभागी दल 23 नवंबर को वापस लौटेगा।

कल होगा समापन समारोह — विजेताओं को मिलेगा सम्मान

उत्सव का समापन 18 नवंबर 2025 को रविन्द्र भवन भोपाल में सांय 4 बजे किया जाएगा। विजेताओं को विभाग की ओर से नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, निर्णायक मंडल तथा बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह, उपसचिव अजय श्रीवास्तव, विभाग संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बी.एस. यादव सहित विभाग के अन्य अधिकारी, निर्णायक मंडल तथा बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी और छात्र उपस्थित रहे।