जबलपुर(NesDesk)। जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगले साल राज्य में 5000 छात्रावास अधीक्षकों की भर्ती की जाएगी। कार्यक्रम में महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य क्रांति गौड़ को सम्मानित किया गया और उन्हें एक करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया।
सीएम ने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी कन्या छात्रावास और आश्रम-शालाओं का नामकरण हम रानी दुर्गावती के नाम पर करेंगे। वहीं, बालक छात्रावास और आश्रम-शालाओं का नामकरण राजा शंकरशाह के नाम पर करेंगे।
पीएम मोदी कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े छतरपुर जिले के घुवारा की रहने वाली क्रांति गौड़ ने महिला वर्ल्ड कप में 9 विकेट लिए थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन जुड़े। उन्होंने कहा कि भारत की महिला टीम में एक जनजातीय बेटी (क्रांति गौड़) ने अहम भूमिका निभाई, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।
मंत्री शाह ने कलाकारों के साथ किया नृत्य जनजातीय गौरव दिवस समारोह में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह भी मौजूद रहे। उन्होंने मंच पर पहुंचे कलाकारों के साथ ढोल बजाते हुए डांस किया। कार्यक्रम में ‘शालिनी एप’ का शुभारंभ भी किया गया, जिसमें जनजातीय समुदाय से जुड़ी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी।
