सोलर प्लांट से तार चोरी केस में तीन लोग धराएं: आदित्य बिरला कंपनी का मामला

सोलर प्लांट से तार चोरी केस में तीन लोग धराएं: आदित्य बिरला कंपनी का मामला

सोलर प्लांट से तार चोरी केस में तीन लोग धराएं: आदित्य बिरला कंपनी का मामला

खंडवा(NewsDesk)। पुलिस ने सोलर प्लांट से तार चोरी के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। जिन्हें कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, तार चोरी की घटना हरसूद क्षेत्र के तोरनिया स्थित सोलर प्लांट की है। जुलाई महीने में यहां से करीब 12 हजार फीट केबल वायर चोरी हो गया था। यह सोलर प्लांट देश की प्रसिद्व आदित्य बिरला कंपनी का हैं।

हरसूद टीआई राजकुमार राठौर ने बताया कि, 29 जुलाई को फरीयादी महेश पिता दगडू राठौर (25) निवासी खंडवा ने शिकायत दर्ज कराई कि सोलर पावर प्लांट तोरनिया में उसी दिन सुबह 7 बजे को चेकिंग के दौरान 7 एससीबी में कुल 3 हजार 920 मीटर केबल बायर नहीं मिला। यह करीब 12 हजार फीट होता हैं। कोई बदमाश काटकर उन्हें चुराकर ले गया हैं।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो चार महीने बाद जाकर थाने के हेड कांस्टेबल विनोदसिंह तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि तोरनिया प्लांट में चोरी करने वाले कुछ संदिग्ध लोग काशीपुरा रोड ग्राम तोरनिया में दिखाई दे रहे है। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और संदेही संजय पिता रामदयाल यादव, अमोद पिता कमलसिंह यादव व रामकृष्ण उर्फ गजेंद्र पिता रमेश यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की, उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया।

टीआई राठौर के मुताबिक, शुक्रवार को तीन आरोपियों को हरसूद कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं। फिलहाल उनके कब्जे से माल जब्त नहीं हुआ है। आरोपियों ने केबल को गलाकर उससे निकले तांबे को बेच दिया है। पुलिस, इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। केबल की कीमत करीब 24 हजार रूपए थी। कार्रवाई में एसआई रमेश मोरे, हेड कांस्टेबल विनोदसिंह तोमर, वीरसिंह राजपूत, मंगलसिंह चौहान, कांस्टबेल भगवानसिंह मस्कोले, आनंद की सराहनीय भूमिका रही हैं।