खंडवा(नंदनी पाल)। जलगांव (महाराष्ट्र) से आया श्रद्धालु नागर घाट पर स्नान करते समय डूबने लगा। घाट पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने तत्परता बरतते हुए उसकी जान बचा ली।
होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट रविन्द्र महिवाल ने बताया जलगांव निवासी अक्षय ठाकुर (23) अपने साथी के साथ दर्शन करने के लिए ओंकारेश्वर आए थे। वह गुरुवार को नागरघाट पर नर्मदा स्नान कर रहे थे। वह घाट की सुरक्षा दीवार से बाहर चले गए। वहां पानी के तेज बहाव के कारण अक्षय बहने लगा। वह गहरे पानी में डूबने लगा। ये देख घाट पर तैनात एसडीईआरएफ सैनिक राकेश पटेल व तेजपाल ने तत्काल नदी से दोनों युवाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस प्रकार दोनों जवानों की सूझबूझ से अप्रिय घटना को रोका जा सका है।
