पुलिस सम्मलेन: एसपी ने परेड सलामी ली, पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी: बोले- फिट रहने के लिए योग करें, नशे से दूर रहे

पुलिस सम्मलेन: एसपी ने परेड सलामी ली, पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी: बोले- फिट रहने के लिए योग करें, नशे से दूर रहे

पुलिस सम्मलेन: एसपी ने परेड सलामी ली, पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनी: बोले- फिट रहने के लिए योग करें, नशे से दूर रहे

खंडवा(NewsDesk)। एसपी मनोज कुमार राय ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जनरल परेड की सलामी ली। परेड में 150 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। एसपी ने कहा कि परेड से अनुशासन आता है, इसलिए नियमित रूप से परेड करना चाहिए। उन्होंने कहा कि परेड में निर्धारित यूनिफॉर्म ही धारण करें और अपनी वेशभूषा बेहतर रखें।

एसपी राय ने परेड का निरीक्षण किया और अच्छे टर्न आउट वाले अधिकारी और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों से स्कॉट ड्रिल कराई गई। इसके बाद, एसपी ने जिले के शासकीय चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया, जिसमें पीए सिस्टम, सायरन, वायरलेस, बलवा ड्रिल सामग्री और मैकेनिकल सामग्री टूल किट आदि को चेक किया गया।

जिले के पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एसपी ने पुलिस लाइन के उमंग गार्डन में एक पुलिस सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और पुलिस लाइन का संपूर्ण बल उपस्थित था।

इन समस्याओं पर भी दिया गया जोर

एसपी ने शासकीय मकान आवंटन के संबंध में 30 प्रतिशत उपलब्ध होने पर पुलिस मुख्यालय से पत्राचार किए जाने की बात कही गई। थाना प्रभारियों को उनके कर्मचारियों के मेडिकल और यात्रा भत्ता के बिल भुगतान के लिए समय पर कार्यालय भेजने हेतु बताया गया। कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने और नशा का सेवन न करने की बात कही गई।

आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों को क्रम से अवकाश पर छोड़ने के लिए थाना प्रभारियों को बताया गया, क्योंकि समय पर अवकाश न मिलने से तनाव की स्थिति निर्मित होती है। कर्मचारियों के अच्छे कार्य के लिए इनाम प्रतिवेदन समय पर भेजने के लिए निर्देश दिए गए।