खंडवा: मैदान में भिड़े अफसर, और फिर जीत गई डीएम-11, कलेक्टर ने लगातार 3 छक्के मारे, मैन ऑफ द मैच बने

खंडवा: मैदान में भिड़े अफसर, और फिर जीत गई डीएम-11, कलेक्टर ने लगातार 3 छक्के मारे, मैन ऑफ द मैच बने

खंडवा: मैदान में भिड़े अफसर, और फिर जीत गई डीएम-11, कलेक्टर ने लगातार 3 छक्के मारे, मैन ऑफ द मैच बने

खंडवा(नंदनी पाल)। जिले में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय जिमखाना मैदान पर बुधवार को पुलिस और प्रशासन के बीच मैत्री मैच हुआ। टॉस की बारी आई तो एसपी-11 के कप्तान एसपी मनोज कुमार राय ने टॉस जीता, और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। एसपी इलेवन ने निर्धारित 12 ओवर में 97 रन का स्कोर दिया। जवाबी कार्रवाई में डीएम-11 इलेवन ने 9वें ओवर में ही लक्ष्य पूरा किया और मैच अपने नाम किया।

खास बात यह रही कि, डीएम इलेवन के कप्तान कलेक्टर ऋषव गुप्ता और सहायक कलेक्टर (IAS) डॉ. श्रीकृष्णा सुशीर ने ओपनिंग बल्लेबाजी में ही टीम को जीत दिलवा दी।

9वें ओवर में ही एसपी इलेवन के दिए स्कोर को पूरा कर लिया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने लगातार तीन छक्के लगाकर मुकाबले को लगभग एक तरफा बना दिया। उन्होंने अर्ध शतक लगाया और वे मैच के अंत तक नाबाद रहे। इसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी दिया गया।

क्रिकेट मैदान पर दिलाई नशामुक्ति की शपथ

मैत्री मैच के बाद क्रिकेट मैदान पर एक सामाजिक पहल करते हुए संदेश भी दिया गया। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों और दर्शकों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। इस दौरान एसपी मनोज कुमार राय, जिला पंचायत सीईओ डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा, सहायक कलेक्टर डॉ. श्रीकृष्णा सुशीर, एडीएम काशीराम बड़ौले, एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी, महेंद्र तारणेकर सहित आला-अधिकारी मौजूद थे।