वकील गनी लूटकांड: वकीलों ने एसपी से भेंट कर धन्यवाद दिया

sp khandwaखंडवा। पुलिस द्वारा पिछले दिनों शहर के वकील अब्दुल गनी के घर से हुई लूटपाट का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर अधिवक्ताओं ने एसपी एमएस सिकरवार से भेंट कर उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने इस वारदात की तप्तीश में शामिल टीम और पुलिसकर्मियों की सराहना भी की।

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता गनी भाई फिदवी के घर पर डाका डालने वाले आरोपियों की गिरप्तारी की मांग करने वाले वकील को आज जैसे ही यह जानकारी मिली कि डकैतो को पुलिस द्वारा गिरप्तार किया जा कर आज न्यायालय में पेश किया। अधिकवक्ता मोहन गंगराड़े, देवेन्द्र सिंह यादव, विजय चौधरी,शेख निशांत अंजुम, रविन्द्रझवर, श्रीमती जे.एन. शेख, मनोज फूलमाली, एम्.आर. शेख, जसवंत परमार, बसंत पिप्लादिया आदि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को पुष्पमालाओ व् गुलदस्ते भेट कर धन्यवाद दिया।