DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए दीर्घकालिक ठंडा स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया

DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए दीर्घकालिक ठंडा स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया

DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए दीर्घकालिक ठंडा स्क्रैमजेट इंजन का सफल परीक्षण किया

नई दिल्ली जनवरी 9, 2026। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन -डीआरडीओ ने हाइपरसोनिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए ठंडा किए गए दीर्घकालिक स्क्रैमजेट इंजन का सफल जमीनी परीक्षण किया है। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला, रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशाला-डीआरडीएल ने अत्याधुनिक स्क्रैमजेट कनेक्ट पाइप परीक्षण में 12 मिनट से अधिक रन टाइम हासिल किया है।

हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल ध्वनि की गति से पांच गुना अधिक यानी 6 हजार एक सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है। कंबस्टर और परीक्षण सुविधा का डिजाइन और विकास डीआरडीएल और उद्योग भागीदारों ने साकार किया था। इस सफल परीक्षण ने भारत को उन्नत एयरोस्पेस क्षमताओं में अग्रणी स्थान में ला दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्‍क्रैमजेट इंजन के सफल जमीनी परीक्षण पर डीआरडीओ, औद्योगिक भागीदारों और शिक्षाविदों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि देश के हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल विकास कार्यक्रम के लिए एक ठोस आधार है।

https://x.com/DefenceMinIndia/status/2009616125601222977?s=20