खंडवा। खंडवा मीडिया क्लब संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल सारसर ने सदस्यता अभियान संयोजक श्री स्वप्निल सकरगायें की सहमति से खंडवा ईकाई के चुनाव संपन्न कराने हेतु पत्रकार सुनील जैन(जिला संवाददाता- दैनिक अक्षर विश्व) को सचेतक नियुक्त किया हैं।
खंडवा
खंडवा: हरसूद(छेनरा) से भाजपा की पुष्पा रामनिवास पटेल निकटतम प्रत्याशी तारा सोभाग सांड से 49 वोटों से जीत गईं। पुष्पा रामनिवास पटेल (भाजपा) को 4730 वोट, तारा सोभाग सांड (निर्दलीय बागी कांग्रेस) को 4681, किरण कमलकांत भारद्वाज (कांग्रेस) को 1428, अर्चना धर्मेंद्र तिवारी (निर्दलीय बागी भाजपा) को 475 और नोटा […]