खंडवा। सिहाड़ा रोड़ पर दोपहर दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार की मौके पर हीं मौत हो गई. इस बीच मृतक की बाइक बाइक में आग लग गई और अन्य बाइक सवार 2 युवक जलती बाइक की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।
घटना सिहाड़ा के पास की है। मृतक युवक अभी तक पहचान नही हो पाई है.जबकि दूसरी बाइक सवार 3 युवक खंडवा से हनुवंतिया घूमने जा रहे रहे थे और वे सामने से मुंडी की और से आ रहे मृतक की बाइक से टकरा गए। से तीनों बाइक सवार सऊदी अरब में रहते है और वो कल हीं खंडवा अपने परिवार से मिलने आये थे.हादसे से सड़क पर सडक पर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने डायल १०० को फोन लगाया लेकिन आधे घंटे तक पुलिस नही आई. किसी तरह से स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं और यहाँ इनका इलाज चल रहा है.