बाइक की भिड़न्त में एक युवक की मौत, बाइक में लगी आग, 2 लोग झुलसे

sihada hadsaखंडवा। सिहाड़ा रोड़ पर दोपहर दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार की मौके पर हीं मौत हो गई. इस बीच मृतक की बाइक बाइक में आग लग गई और अन्य बाइक सवार 2 युवक जलती बाइक की चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा हैं।

घटना सिहाड़ा के पास की है। मृतक युवक अभी तक पहचान नही हो पाई है.जबकि दूसरी बाइक सवार 3 युवक खंडवा से हनुवंतिया घूमने जा रहे रहे थे और वे सामने से मुंडी की और से आ रहे मृतक की बाइक से टकरा गए। से तीनों बाइक सवार सऊदी अरब में रहते है और वो कल हीं खंडवा अपने परिवार से मिलने आये थे.हादसे से सड़क पर सडक पर अफरातफरी का माहौल हो गया. लोगों ने डायल १०० को फोन लगाया लेकिन आधे घंटे तक पुलिस नही आई. किसी तरह से स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं और यहाँ इनका इलाज चल रहा है.

Next Post

प्रशासनिक सर्जरी की दूसरी कड़ी, 13 कलेक्टरों को हटाया

Sat Aug 27 , 2016
भोपाल। प्रशासनिक सर्जरी की दूसरी कड़ी में शनिवार को सरकार ने 13 कलेक्टरों को हटा दिया।मुख्यमंत्री के उपसचिव अनिल सुचारी अब विदिशा कलेक्टर होंगे, वहीं अविनाश लवानिया को कलेक्टर बनाकर होशंगाबाद भेजा गया है। यहां पदस्थ संकेत भोंडवे अब उज्जैन कलेक्टर होंगे। विदिशा से हटाकर एमबी ओझा को अपर सचिव […]

You May Like