खंडवा। मां नर्मदा की धरती दादा जी की पुण्य भूमि पर श्री निश्चिलानंदजी हमारे मार्गदर्शन एवं धर्म प्रभावना के लिए दादाजी की नगरी में पधारें हैं। महाराजश्री तीन दिनों तक खंडवा में रहकर धर्म प्रभावना करेंगे। हम सभी उनके सत्संग का लाभ लेकर दर्शन कर उनके सानिध्य में दिव्य मार्गदर्शन प्राप्त कर स्वयं के एवं परिवार के जीवन कर्थात करें। जगद्गुरू शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर स्वामी निश्चिलानंद जी सरस्वती महाराज का मंगल आगमन 21 नवंबर को को खंडवा में हुआ। मंगलवार को काशी एक्सप्रेस से महाराजश्री खंडवा पहुंचें, स्टेशन पर उनकी श्रद्धालुओं द्वारा मंगल अगवानी की
Next Post
भगवान श्रीराम तम्बू में..शीर्ष नेता कुर्सीयों की शोभा
Tue Nov 21 , 2017
खंडवा। भगवान श्रीराम तम्बू में बैठे है…राजनैतिक पार्टीयां रोटी सेंक रही है….संस्कृति,धर्म पर पाश्चात्य संस्कृति हावी है…यह बात जगद्गुरू शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज जी ने खंडवा मेें व्यक्त किए। उन्होने कहा कि भाजपा ने श्री राम मंदिर निर्माण का कोई संकल्प नहीं लिया है। कांग्रेस और भाजपा आज भी राम जी […]
You May Like
-
7 years ago
तुलसी विवाह पर जमकर झूमे श्रद्धालु