घरों में शौचालय निर्माण के लिए अधिकाधिक ग्रामीणों को प्रेरित करें  -कलेक्टर श्री सिंह 

खंडवा।  कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी स्वच्छ भारत मिषन के तहत जिले की ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में लगाई गई है वे अपने-अपने निर्धारित ग्रामों का नियमित रूप से दौरा करें तथा गांव जाकर ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें ताकि जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में एक-एक अधिकारी से व्यक्तिगत चर्चा कर उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में किए गए भ्रमण की विस्तार से जानकारी ली।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र , सहायक कलेक्टर सुश्री प्रीति यादव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सिंह ने उपस्थित अधिकारियांे से लोक सेवा केन्द्रों में प्राप्त विभागवार आवेदनों के निराकरण पर भी विस्तार से चर्चा की। साथ ही सीएम हेल्पलाईन एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा भी उन्हांेने की। कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे उपस्थित अधिकारियों को कौमी एकता संबंधी शपथ भी दिलाई।

Next Post

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित

Mon Nov 20 , 2017
खण्डवा. बाल विकास परियोजना खण्डवा (ग्रामीण) में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , मिनी कार्यकर्ता व सहायिका के लिए रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। ये आवेदन 30 नवम्बर तक परियोजना कार्यालय खण्डवा (ग्रामीण) में प्रस्तुत किये जा सकते है। जिन आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता व सहायिका के […]

You May Like