पत्नि का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में

खंडवा। पत्नि की हत्या कर फरार होने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस को देख उसने आत्महत्या की धमकी दी। लेकिन गिरफ्त से दूर नहीं रह सका।
गौरतलब है कि ग्राम मोरधडी के शोभाराम पंचाले पत्नि की हत्या कर फरार हो गया था। भागते हुए दो अन्य को भी जख्मी किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शाभाराम शराब पीने का आदी था। पत्नि धनी बाई बीसी चलाती थी। घटना वाले दिन उसने धनी बाई से पैसे की मांग की नहीं देने पर दराती से उसकी हत्या कर दी थी। रात उसने सालिया बाबा टेकरी पर गुजारी। अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। बुधवार को कार्रवाई में मांधाता टीआई आर एन भदौरिया सहित एसआई विनोद नागर एएसआई गणपति चौहान आरक्षक सरिता जाट,आशीष भदौरिया,कृपाराम शामिल थे।

Next Post

अभी-अभी

Sun Nov 19 , 2017
वेट फॉर न्यूज़ Post Views: 83

You May Like