खेती की जमीन पर अवैध उत्खनन-1.20 करोड़ जुर्माना

खंडवा। अवैध उत्खनन को लेकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई कर शासन के खजाने में एक करोड़ से अधिक राशि जमा करने की पेनाल्टी लगाई गई। पेनाल्टी रेलवे का कार्य कर रही एक निजी कंपनी पर लगाई है। कार्रवाई को अंजाम पुनासा एसडीएम ने दिया। अवैध उत्खनन में प्रयोग की जाने दो पोकलेन मशीन भी जप्त की है।
पुनासा के पास गणेश कंपनी सनावद-खंडवा रेल ट्रेक कन्वर्जन का कार्य कर रही है। राजस्व विभाग को सूचना मिली थी कि खेती की जमीन पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जांच के बाद सूचना सही पाई गई। पुनासा एसडीएस अरविंद चौहान बुधवार को अमले के साथ मौका स्थल खेड़ी बुजुर्ग पर पहुंचे। यहां मेहताब सिंह रामसिंह की खेती जमीन पर अवैध उत्खनन करते पाया गया। नियमानुसार 20 गुना पेनाल्टी अर्थात एक करोड़ बीस लाख रूपए आरोपित करते हुए प्रकरण जिला मुख्यालय प्रेषित किया।

Next Post

पत्नि का हत्यारा पुलिस गिरफ्त में

Thu Nov 16 , 2017
खंडवा। पत्नि की हत्या कर फरार होने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस को देख उसने आत्महत्या की धमकी दी। लेकिन गिरफ्त से दूर नहीं रह सका। Post Views: 287

You May Like