Khandwa News: मंत्री डॉ. विजय शाह ने छात्रों के साथ किया योग,उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

Khandwa News: मंत्री डॉ. विजय शाह ने छात्रों के साथ किया योग,उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

Khandwa News: मंत्री डॉ. विजय शाह ने छात्रों के साथ किया योग,उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

खंडवा। स्वामी विवेकानन्द जी का जन्म दिवस सोमवार को देश व प्रदेश में युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। खण्डवा के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री डॉक्टर कुंवर विजय शाह तथा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं खंडवा जिले के प्रभारी मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी सोमवार को “सामूहिक सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आकाशवाणी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सम्बोधित करते हुए प्रदेशवासियों से नियमित रूप से योगाभ्यास, प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार जैसी गतिविधियों में शामिल रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए प्राणायाम एवं सूर्य नमस्कार जैसी गतिविधियां आवश्यक हैं।

कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद जी द्वारा अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व धर्म संसद में दिए गए उनके ऐतिहासिक संबोधन का प्रसारण भी किया गया। तदुपरांत उपस्थित मंत्री द्वय, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने विद्यार्थियों के साथ एक समय में, एक संकेत पर, एक साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार और प्राणायाम किया।

इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तन्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में अतिथियों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार की 12-12 क्रियाओं के तीन चक्र और प्राणायाम की विभिन्न आसन क्रियाएं भी कीं। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जिला योग समिति से डॉ. दिलीप जैन, नारायण बाहेती और पतंजलि योग समिति से सुभाष शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संदीप जोशी ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने किया।