खंडवा। फिलीपींस की राजधानी मनीला में 31वां आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) शिखर सम्मेलन के दौरान वहां भी ठेठ भारतीय रंग, हिंदी भाषी लोग और खंडवा की बेटी युक्ति कुणाल भंडारी की स्वागत कविता सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी भाव विभोर हो गए। बरबस ही उनके मुंह से निकल गया वाह- यहां भी एक भारत बसता है। प्रधानमंत्री ने खुद युक्ति को मंच पर काव्य पाठ का अवसर दिया। मंच से युक्ति ने ‘हृदय के खोल दिए हैं द्वार, आपका स्वागत बारंबार’ रचना सुनाई तो पीएम विदेशी धरती पर भी ठेठ देशी रंग में रंग गए।