किल्लौद। मांधाता विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर के प्रतिनिधि हरीश शर्मा के बेटे ब्रजेश उर्फ विशु शर्मा का गिट्टी से भरा डंपर पिछले मंगलवार को एसडीएम संजय उपाध्याय ने खिरकिया के रेलवे गेट के पास से पकड़ा था। डंपर 2.820 टन ओवरलोड मिला। इसे छीपाबड़ थाने में खड़ा कराया गया। सोमवार को पुलिस ने ओवरलोडिंग का केस बनाकर एसडीएम को सौंपा। जानकारी अनुसार डंपर एमपी-09-1362 की तौल कांटे की रसीद सिर्फ 19020 टन की बनाई गई थी। लेकिन इसमें 2 टन 820 क्विंटल अधिक गिट्टी भरी मिली। एसडीएम संजय उपाध्याय ने बताया खनिज विभाग ने 28500 रुपए जुर्माना वसूलने का प्रकरण तैयार किया है। संभवत: पुलिस सिविल न्यायालय में चालान पेश करेगी।
Next Post
खंडवा की बेटी युक्ति की कविता सुन पीएम मोदी बोले- वाह! फिलीपीन्स में भी बसता है एक भारत
Tue Nov 14 , 2017
You May Like
-
6 years ago
जर्जर आवास में रहने को मजबूर पुलिसकर्मी