पंधाना गौपालको को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र. सरकार ने ब्लाक स्तर पर क्षैत्र के गौपालको के लिये गोपाल पुरस्कार योजना के माध्यम से पंधाना पशुचिकित्सालय ग्राउंड पर रखा गया जिसमे क्षैत्र ग्रामों से आये 6 गौपालको ने भाग लिया , गायो के तीन टाईम के दुध की गुणा करने.पर वर्ष 2017/ 18की प्रतीयोगिता मे 20 लीटर दुध देकर प्रथम स्थान पर ग्राम रुस्तमपुर के गौपालक महेन्द्र हरगोविंद नन्दु भाई डेरी वालो की गाय रही जिसने 10.000 हजार रु. का पुरस्कार जिता, दुसरे स्थान पर चंदन राजाराम ग्राम कुमठी की गाय ने12.606 दुध देकर 7.500रु. का पुरस्कार जिता, तीसरे स्थान पर पंधाना गौपालक देवकरण रामा कि गाय ने 11. 711, दुध देकर 5000रु. का ईनाम जिता, गौपालको को व उनकी गायो को सासंद प्रतीनीधी ,एवं नरेन्द्र मोदी विचार मंच आय.टी.सेल जिला उपाध्यक्ष ओपीश्रीवास श्रीवास ने पुष्प माला पहना कर स्वागत किया इस अवसर पर ब्लाक पशुचिकित्सा अधिकारी कड़वा चौहान , व सभी गौपालक उपस्थित थे,
Next Post
श्रीमद भागवत कथा एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर बैठक
Mon Nov 13 , 2017
खंडवा संत बुखारदासबाबा आश्रम मूंदी में श्रीमद भागवत कथा एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैैठक में श्रीमद भागवत कथा एवं मुख्यवमंत्री कन्यादान योजना को लेकर कार्य योजना बनाकर दायित्वों का निर्धारण कर समितियों का गठन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि बैठक […]
You May Like
-
9 years ago
दादाजी धाम परिसर में वाटर कूलर का शुभारंभ
-
7 years ago
विधानसभा चुनाव हलचल- 1
-
7 years ago
राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन