जो दूसरों के लिए जीते हैं वही महान है – भगत मोहन

खंडवा। सिंधी कालोनी स्थित बालकधाम में गुरूनानकदेव जी का 549 वां जयंती महोत्सव 28 अक्टूबर से स्वामी माधवदास उदासी के सानिध्य में मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रति रात्रि 9 बजे से कल्याण की प्रसिद्ध मोहनकारो छमाछम पार्टी के कलाकारों द्वारा अपनी संगीतमय प्रस्तुतियां देर रात दी जा रही है। वहीं गुरू का अटूट लंगर रविवार 5 नवंबर को आयोजित होगा। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि प्रकाशोत्सव के दौरान भगत मोहन ने उपस्थित श्रद्धालुओं से कहा कि आज मनुष्य की धर्म के प्रति आस्था तो बढी है किंतु जो दूसरों के लिए जीता है वही महान है। ऐसे पुरूष को ईश्वर का सहारा स्वयं प्राप्त होता है। इसी के साथ ओ मुहिजा सांई जिये तू हलाई, ये कहानी है गुरूनानकदेव की, जर्रे-जर्रे में झांकी है भगवान की, निड भी नथी अचे रात भी नथी खुटे, कोसा कुंवर खणी हल्यो भाग खुल्या सांई कंवरराम जा आदि सहित अनेक सिंधी गीतों, भजनों, सोरठ, कलाम और पंजड़ों की संगीतमय प्रस्तुतियों के माध्यम से सिंधी लोक संस्कृति की याद ताजा करा दी। प्रकाशोत्सव के दौरान शनिवार रात्रि 1.20 बजे गुरूनानकदेव जी का जन्मोत्सव डोली उतारकर संगीतमय कार्यक्रम और गगनभेदी आतिशबाजी के मध्य मनाया जाएगा। 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे सप्ताह पाठ साहब समाप्ति पश्चात भोग होगा और गुरू का अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान हारर्मोनियम पर छमाछम पार्टी के हरिराम जग्यासी, ढोलक पर राजेश भगत और तबले पर भगत चेतनदास ने संगत की। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों के साथ ही टीकमदास चावला, लक्ष्मणदास दुल्हानी, संतोष मोटवानी, नारायणदास चावला, रूपचंद डोडानी, निर्मल मंगवानी, भगत चंद्रलाल मंगवानी, बालक हितेश जेठवानी, मनोहर सभनानी, कन्हैयालाल मोटवानी आदि सहित असंख्य समाजजन उपस्थित थे।

Next Post

Breaking News: व्यक्ति ने खुद का गला रेता

Sun Nov 5 , 2017
खंडवा खंडवा-भामगढ़ में एक व्यक्ति ने खुद का गला रेता, गंभीर अवस्था मे पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, युवक पर ग्रामीणों ने मंदिर तोड़ने का लगाया आरोप, जावर थाना क्षेत्र की घटना। Post Views: 289

You May Like