खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित चावला मार्केट संत कंवरराम चौक में सर्व सिंधी समाज द्वारा अमर शहीद सूफी संत कंवरराम जी का 132 वां बरसी महोत्सव बुधवार को पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से देर शाम तक संत कंवर रामजी के गीतों की स्वर लहरियों के साथ प्रसादी का वितरण भी हुआ। यह जानकारी देते हुए सिंधी युवा समाज प्रदेश ज्वाइन सेक्रेटरी निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस शुभ मौके पर प्रात: 9 बजे संत कंवरराम चौक पर आंखों पश्चात संत श्री की आरती, पल्लव एवं अरदास पश्चात प्रसादी का वितरण प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात संतश्री की मधुर वाणी में गाए गए भक्तिमय गीतों भजनों, हर को जिए तो पहिनजे लाय पर न जिय तो बियजे लाय, आओ कृष्ण कन्हैया बंसी के बजाने वाले, संत में मालिक वसे मस्तान में मालिक वसे, कोसा कुंवर खडि हलिवयो भाग खुलया साईं कंवर राम जा, मा ता आया झूलेलाल जी मुखे आये झुलड जो आसरो, वसाणघोट सबजी आशु पूजाईंदो आदि सहित अनेक भक्तिमय गीतों भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियां श्री पिपलेश्वर झूलेलाल भजन मंडल के जयरामदास खेमानी, गोवर्धनदास नेभनानी, अशोक कुमार मंगवानी, दयाराम चंचलानी, दीपू भाई मलानी, पप्पू आसवानी, श्री झूलेलाल समर्थ पैनल के प्रदीप कोटवानी, अमित वैडानी, रोहित आरतानी, गिरीश वासवानी आदि सदस्यों द्वारा दी गई। इस अवसर पर समाज के अर्जुनदास आरतानी, किशनचंद धामेजा, श्रीचंद चंदानी, कुंदन दास रेवतानी, लालचंद आसवानी, विजय मंगवानी, चंद्रलाल मोटवानी, लक्ष्मणदास दुल्हानी, मूलचंद दुल्हनी, निर्मल मंगवानी, प्रकाशचंद मंगवानी, दयालदास गोस्वामी, महेश चंदवानी, अनिल अर्जुनदास आरतानी, नरेश मलानी आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
Next Post
लायंनेस व लायंस द्वारा रैलियों का स्वागत
Wed Nov 1 , 2017
खंडवा राष्ट्रीय शालेय खिलाड़ियों का स्वागत व गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर आयोजित रिलीज शोभायात्रा मैं पंच प्यारों का पुष्पहार से स्वागत किया। जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ नारायण बाहेती ने बताया कि शहर में 1 नवंबर से 5 नवंबर तक राष्ट्रीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता व राष्ट्रीय […]
You May Like
-
7 years ago
नेशनल लोक अदालत – समीक्षा बैठक सम्पन्न
-
7 years ago
डेंगू से युवती कीमौत
-
7 years ago
भावांतर पर हंगामा -100 ट्राॅली कतार में खड़ी रही