समारोह पूर्वक मनाया गया मध्यप्रदेष का 62वाॅं स्थापना दिवस

खण्डवा. मध्यप्रदेष राज्य का 62 वाॅं स्थापना दिवस जिले में हर्षोल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कंुवर विजय शाह ने पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को मध्य प्रदेष के निर्माण में भागीदारी करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ.मा.विद्यालय, भण्डारी पब्लिक स्कूल, सोफिया कान्वेंट स्कूल, आदिवासी छात्रावासों की छात्राओं द्वारा लोकनृत्य प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र भी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री कंुवर विजय शाह ने उपस्थित नागरिकों को मध्यप्रदेष के विकास में भागीदारी करने का संकल्प भी दिलाया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने मध्यप्रदेष गान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार शील्ड प्रदान की गई। इस दौरान विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरूस्कृत किया गया, इन खिलाड़ियों में टेनिस के श्री नयन सुधन, कबड्डी के श्री अनुराग मिश्रा, ताईक्वांडों से आदित्य मसानी, कुष्ती में प्रांजल सोनकर व शुभम यादव, फुटबाॅल में सौरभ नकुल, कराटे में खुषी बैस, बाॅडी बिल्डिंग में अरविंद शामिल है। कार्यक्रम के दौरान ‘‘म.प्र. विजन 2022‘‘ पर आधारित फिल्म का प्रदर्षन भी किया गया।

– मध्यप्रदेष के स्थापना दिवस पर जिला प्रषासन द्वारा स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड पर विकास दषक प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। प्रदर्षनी में गत 12 वर्षो में विभिन्न विभागों द्वारा हासिल उपलब्धियों एवं गत 12 वर्षो की प्रगति को प्रदर्षित किया गया। कार्यक्रम में आये सैकड़ों नागरिकों ने प्रदर्षनी का अवलोकन किया। प्रदर्षनी में जिला जनसम्पर्क कार्यालय, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित विभिन्न विभागों द्वारा गत 12 वर्ष की उपलब्धियां प्रदर्षित करने वाले रंगीन छायाचित्र व फ्लेक्स प्रदर्षित किये गये। जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजत प्रदर्षनी में नागरिकों को जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाषित शासन की योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रचार सामग्री वितरित की गई।

Next Post

पंधाना मे समारोह पूर्वक मनाया स्थापना दिवस

Wed Nov 1 , 2017
खण्डवा. म.प्र. स्थापना दिवस पर पंधाना  उत्कृष्ट उ.मा.शाला, मे  कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मा. श्रीमती योगीता नवलसिंग बोरकर, विधायक पंधाना, विशेष अतिथि श्रीमती कंचन मुकेश तनवे जनपद पंचायत पंधाना, कार्यक्रम की अध्यक्षता परमानंद कुशवाह अध्यक्ष नगर परिषद पंधाना, कि उपस्थित मे  हुआ ,  Post Views: 216

You May Like