मुख्यमंत्री नर्मदा सेवा यात्रा, सर्वे यात्रा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

खंडवा. नर्मदा परिक्रमा यात्रा में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के 12 वर्षों में हाल बेहाल हो चुके हैं मंडियों में किसानों के ऊपर पत्थर फेंके जा रहे हैं सोयाबीन के सही दाम नहीं मिल पा रहा है उड़द 18 सो रुपए के भाव पर अटक गई है यह भावंतर योजना स्कीम की बात करते हैं यह प्रदेश का सबसे बड़ा स्कैन है मध्य प्रदेश का किसान बर्बाद हो रहा है मुख्यमंत्री ने नर्मदा सेवा यात्रा नहीं की नर्मदा सर्वे यात्रा की है यदि कोई सच्ची नर्मदा यात्रा कर रहे हैं तो वह दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान करोड़ों रुपए खर्च प्रशासन ने प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री को बुलवाया गया अंतिम समारोह में बसों से भर भर के लोगों को पहुंचाया गया भत्ता दिया गया यह नोटंकी नहीं है तो और क्या है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री नर्मदा की याचना करते हैं और उसी नर्मदा का अवैध उत्खनन खनन माफिया नर्मदा को खोद कर रहे हैं नर्मदा परिक्रमा यात्रा 3000 किलोमीटर की यात्रा दिग्विजय सिंह की एक अच्छी सोच का हम सब एक साथ हैं आज सरदार वल्लभ भाई पटेल और इंदिरा गांधी के पद चिन्हों पर चलने के लिए हम सब एक साथ प्रेरित हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल अखंडता के लिए जो कदम उठाए उसके लिए हम भारतीय हमेशा ऋणी रहेंगे स्वच्छ मध्य प्रदेश बनाने के लिए एक सूत्र में हम सब बंदे हैं चाहे कमलनाथ अरुण यादव अजय सिंह दिग्विजय सिंह ज्योतिराज सिंधिया संकल्प के साथ हम सब एक हैं कांग्रेस की सरकार बनी तो यह जनता की सरकार बनेगी एक स्वच्छ लोकतंत्र की सरकार बनेगी

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि 12 वर्षों से जनता को बेवकूफ बना रही है सरकार मध्य प्रदेश की जनता इस मुर्ख मामा भ्रष्ट मामा से अब ऊब चुकी है और उसका निर्णय 18 में होगा मध्य प्रदेश की सड़कों का हाल बहुत बुरा है पहले मुख्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र सीहोर और विदिशा की सड़कें देखें फिर मध्यप्रदेश की बात करें अपने आका नरेंद्र मोदी को भी झूठ बोलने में पीछे छोड़ दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत खस्ता है यह जनता खुद बता रही है

 

Next Post

भंडारी के मैदान की आउट फील्ड व पिच खराब, नहीं होंगे मैच

Wed Nov 1 , 2017
खंडवा राष्ट्रीय अंडर-17 बालिका क्रिकेट स्पर्धा के कोई भी मैच भंडारी स्कूल के मैदान पर नहीं होंगे। दिल्ली व भोपाल से आई टीम ने मैदान की आउट फील्ड व पिच को स्तरहीन बताकर यहां होने वाले सारे मैच निरस्त कर दिए। मैच केवल एसएन कॉलेज व जिमखाना के मैदान पर ही […]

You May Like