खंडवा। सिंधी कॉलोनी स्थित बालक धाम में स्वामी माधवदास उदासी जी के सानिध्य में प्रबोधिनी एकादशी पर श्रद्धा पूर्वक तुलसी विवाह का परंपरागत रुप से भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान गगनभेदी आतिशबाजी भी की गयी, वहीं कथा कीर्तन, आरती अरदास पश्चात प्रसादी का वितरण भी हुआ। यह जानकारी देते हुए बालक धाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि तुलसी विवाह के पूर्व बालकधाम में आशा दीवार सत्संग संपन्न हुआ। अहमदाबाद से पधारे 75 वर्षीय कथावाचक जयरामदास जग्यासी ने तुलसी कथा के अंतर्गत कहा कि राजा जालंधर का तीनों लोकों में राज था, राजा की पत्नी को वरदान प्राप्त था कि जब तक उसका सत कायम रहेगा तब तक राजा जालंधर का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकेगा। एक बार युद्ध के दौरान भगवान विष्णुजी ने छल कपट कर राजा जालंधर का रूप धर माता वृंदा का सत खंडित कर दिया, तब राजा जालंधर युद्ध में मारा गया। यह देख कर वृंदा ने विष्णुजी से पूछा आप कौन हैं किंतु वह कोई जवाब न देकर चुप खड़े रहे तब वृंदा ने नाराज होकर उन्हें पत्थर बनने का श्राप दे दिया। तभी से भगवान श्रीहरि विष्णुजी शालिग्राम के रुप में तुलसी माता के संग विवाह एवं पूजे जाने लगे है स्वामी माधवदास जी ने तुलसी माता एवं एकादशी माहत्म कथा का महत्व सविस्तार बखान किया। तुलसी विवाह के दौरान यजमान दूल्हा एवं दुल्हन के रूप में दर्शन सबनानी एवं इंद्रकुमार जेठवानी सपत्नी मौजूद रहे। इस मौके पर मोहन काका राजानी, रूपचंद डोडानी, भजन गायक लखन टोपलानी, चंद्रलाल मंगवानी, राजेश हिरानी, निर्मल मंगवानी, अमित जिंदानी, लालचंद मंगलानी, मयूर जेठवानी, धर्मादेवी गोस्वामी आदि सहित समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Next Post
आशीष मिश्रा को दी बधाई
Tue Oct 31 , 2017
खंडवा। म.प्र वर्किंग जर्नलिस्ट युनियन की खंडवा इकाई का जिलाध्यक्ष पत्रकार आशीष मिश्रा को बनाये जाने पर पत्रकार साथियों ने हर्ष व्यक्त किया। टपाल-चाल स्थित पत्रकार भवन में निमाड़ श्रमजीवी पत्रकार संघ, म.प्र मीडिया संघ, खंडवा पत्रकार संघ के पदाधिकारियों द्वारा आशीष मिश्रा का स्वागत करते हुए बधाई दी। उक्त […]
You May Like
-
7 years ago
सिखाएंगे योग से स्वस्थ रहने के तरीके
-
7 years ago
हनुवंतिया इवेंट कंपनी को नोटिस
-
7 years ago
मुनिसुव्रत भगवान के मोक्ष कल्याण पर चढ़ाया लाडू
-
7 years ago
Breaking News: व्यक्ति ने खुद का गला रेता