मार्शल आर्ट से सुरक्षा के तरीके सीखे

खंडवा। हरसूद के स्टेडियम पर चल रही श्रीमद भागवत कथा स्थल के पास ही शुक्रवार को शिक्षा विभाग द्वारा शिविर लगाया । इसमें योग, आत्मरक्षा, रुक जाना नहीं, स्किल इंडिया, स्वरोजगार, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, आदिम जाति कल्याण विभाग, बाल फिल्म, वन औषधी सहित अन्य जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने योग के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य का राज जाना। मार्शल आर्ट से सुरक्षा के तरीके सीखे। 
शिविर में हरसूद, खालवा, पंधाना, छैगांव माखन, किल्लौद और खंडवा के 1200 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। कर्मचारियों ने मंच से विभागवार योजनाओं की जानकारी दी। सुबह 6 से 9 बजे तक प्रशिक्षकों ने 150 विद्यार्थी अौर नागरिकों को योगाभ्यास कराया। इसके फायदे बताए। जिला शिक्षा केंद्र के छैगांव माखन छात्रावास की अधीक्षिका अंजली शिंदे ने बताया हस्तशिल्प कला के माध्यम से व्यर्थ सामग्री से सजावटी सामान बनाने की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा केंद्र छात्रावास के स्टाफ द्वारा छात्रावासों में जाकर भी हस्तशिल्प का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में 640 लोगों का पंजीयन किया गया। अग्रवाल धर्मशाला में अरबिंदो मेडिकल काॅलेज के 24 से अधिक डाॅक्टरों ने नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

Next Post

पिता से दस दिन बाद मिला तो पवन का चेहरा खिल उठा

Sat Oct 28 , 2017
खंडवा। दस दिन बाद मिलने पर अपहृत पांच साल का पवन पिता को देखते ही लिपट गया। उसके व पिता की आंखों में खुशी के आंसू थे। पिता ने कहा अब कभी बेटे को अकेला नहीं छोड़ूंगा। उधर सूरत पुलिस आरोपी मुकेश को लेकर केहलारी पहुंची और उसके द्वारा चुराकर […]

You May Like

Breaking News