MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “युवा दिवस” पर किया सूर्य नमस्कार, प्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान शुरू

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “युवा दिवस” पर किया सूर्य नमस्कार, प्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान शुरू

MP: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने “युवा दिवस” पर किया सूर्य नमस्कार, प्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान शुरू

भोपाल। भोपाल के सुभाष एक्सीलेंस स्कूल में युवा दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को नशे और गलत आदतों से दूर रहने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि दिन में कम से कम आधा घंटा योग के लिए देना बेहद जरूरी है। आज का युवा तेजी से नशा और बुरी आदतों की ओर बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है।

राष्ट्रीय युवा दिवस यानी 12 जनवरी से प्रदेश में ‘संकल्प से समाधान’ महा-अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में यह अभियान 31 मार्च 2026 तक चार चरणों में चलेगा। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं, शिकायतों और सरकारी योजनाओं से जुड़े लंबित आवेदनों का समयबद्ध समाधान करना है

अभियान की मुख्य बातें:

  • यह अभियान 106 प्रमुख योजनाओं पर केंद्रित रहेगा।

  • पूरी प्रक्रिया सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के माध्यम से मॉनिटर की जाएगी।

  • उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार मिलेगा।

चार चरण:

  1. 12 जनवरी – 15 फरवरी: घर-घर जाकर आवेदन संग्रहण।

  2. 16 फरवरी – 16 मार्च: क्लस्टर स्तर पर शिविरों का आयोजन।

  3. 16 – 26 मार्च: ब्लॉक स्तर पर लंबित और नए आवेदनों का निराकरण।

  4. 26 – 31 मार्च: जिला स्तर पर अंतिम समाधान शिविर; सभी आवेदनों का निराकरण अनिवार्य।