Tejas jet Crashed in Dubai Airshow: दुबई एयर शो में भारत का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है।
नई दिल्ली(News Desk)। एक दुखद खबर आ रही है। दुबई एयर शो में शुक्रवार को भारत का तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है। दुर्घटना का यह दृश्य बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाला था। जांच टीमें घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं।
वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के गठन के आदेश दिए
हादसे में पायलट को गंभीर चोटें आईं और उनकी मृत्यु हो गई। वायुसेना ने इस दुखद हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और कहा है कि इस कठिन समय में वह शोकग्रस्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के गठन के आदेश दिए हैं। रक्षा सूत्रों के अनुसार, दुबई एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना का एलसीए तेजस विमान क्रैश हो गया है। सीनियर जर्नलिस्ट आदित्य कौन ने इस घटना का वीडियो शेयर किया जो काफी दुखद है।
