खंडवा।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं उनकी पत्नि अमृता राय की नर्मदा परिक्रमा यात्रा का जिले में आगाज दगडखेड़ी गांव से मंगलवार को हुआ। श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि किसानों को सिंचाई का पानी नहीं मिल रहा है और प्रदेश सरकार जल- महोत्सव मना रही है। यहां पूजा अर्चना कर यात्रा आगे के पड़ाव पर निकल गई। यात्रा में शामिल साधु संत भूखे को भोजन प्यासे को पानी जय नर्मदा माई….जैसे भजनों के साथ कारवां आगे बढ़ा रहे है।
जल महोत्सव को लेकर श्री सिंह ने कहा कि इस बार पानी कम गिरा है,बांध खाली है किसान सिंचाई के लिए तरस रहे हैं और प्रदेश सरकार जल महोत्सव मना रही है। मुआवजा वितरण में अभी तक विसंगतियां है। मशीनों से हो रहे खनन से नर्मदा का आस्तित्व ही संकट में आ गया है। इस यात्रा को पैदल करना सच्ची अनुभूति है। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि नर्मदा यात्रा पूरी तरह से अध्यात्मिक है।