दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न

दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न

दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक संपन्न

खंडवा(डिजिटल डेस्क)। श्री दादाजी धूनी वाले मंदिर निर्माण समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक कंचन मुकेश तन्वे, स्वामी विवेकानंद जी पुरी, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख गौड़ा, धर्मेंद्र बजाज और रोचक नागोरी सहित मंदिर निर्माण समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

बैठक में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि श्री दादाजी धूनीवाले के नये मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में विगत दिनों हो चुका है। नए मंदिर का निर्माण कार्य शीघ्रता से शुरू हो, यह प्रयास हम सभी को करना है। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण के दौरान निर्धारित डिजाइन और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मंदिर निर्माण से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के दौरान श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना एवं समाधि के दर्शन में कोई समस्या ना आए, इस बात का ध्यान रखते हुए मंदिर निर्माण कार्य किया जाए।