खंडवा। शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन अमर जवान शहीद प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सीताराम की पत्नी ज्योति यादव ने नवीन आंगनवाड़ी व चिल्ड्रन गार्डन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को जानकारी मिली कि शहीद सीताराम यादव के दो बच्चे हड्डी रोग से ग्रसित हैं तो उन्होंने तुरंत मोघट थाना प्रभारी अनिल शर्मा के साथ बच्चों को जिला अस्पताल चेकअप के लिए पहुंचाया। सिविल सर्जन ओपी जुगतावत के साथ ही अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. वाजपेयी और बाल रोग विशेषज्ञ डा. नेहा ने स्व. सीताराम यादव के बच्चे रघुवीर और करण की पुरानी फाईल व उनका परीक्षण कर बताया कि बच्चों को मस्कुलर डिसआर्डर है जो उम्र के साथ बढ़ता है तथा इसका इलाज उच्च फिजियोथैरपी के द्वारा ही धीमा किया जा सकता है। डा. ओपी जुगतावत ने बेहतर इलाज के लिए इंदौर बाल रोग विशेषज्ञ डा. होरा से चेकअप कराने का परामर्श भी दिया। जिला अस्पताल में उपस्थित समाजसेवी रोगी कल्याण समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि शहीद सीताराम यादव के दोनों पुत्रों के इलाज के लिए सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान से भी अनुरोध कर उनका उच्च इलाज करवाया जाएगा।
You May Like
-
7 years ago
शहीदों को किया नमन
-
7 years ago
डेंगू से युवती कीमौत
-
7 years ago
नो ट्रेन बर्थ रिर्जवेशन दिस ईयर