शहीदों को किया नमन

खंडवा। शहीद दिवस अवसर पर शनिवार शाम को मार्च का आयोजन करते हुए वीर शहीदों को नमन किया गया। मार्च नगर निगम से प्रारंंभ हुआ जिसमें एसपी नवनीत भसीन सहित महापौर सुभाष कोठारी,भाजपा जिला अध्यक्ष हरीश कोटवाले,मांधाता विधायक लोकेन्द्र सिंह तोमर सहित शहर के सभी धर्मगुरूओं और नागरिकों ने भाग लिया। शहर में शहीद दिवस को लेकर यह प्रथम आयोजन कौतूहल का विषय रहा। मार्च में वाहन पर रखी शहीद जवान सीताराम यादव की आदमकद फोटो प्रमुख रही। आयोजन को लेकर अभूतपूर्व उत्साह रहा।

Next Post

मस्कुलर डिसआर्डर से ग्रसित शहीद के बच्चों का होगा उच्च इलाज 

Sat Oct 21 , 2017
खंडवा। शहीद स्मृति दिवस पर पुलिस लाईन अमर जवान शहीद प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में शहीद सीताराम की पत्नी ज्योति यादव ने नवीन आंगनवाड़ी व चिल्ड्रन गार्डन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को जानकारी मिली कि शहीद सीताराम यादव के दो बच्चे हड्डी रोग […]

You May Like