खंडवा। प्रदेश में किसानों की खुदखुशी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. खंडवा में भी मंगलवार तकड़े एक किसान ने कुँए में रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मामला हरसूद के भुआनिया गाँव का है। बताया जाता कि कृषक घिसिया(65) पर करीब 6 लाख का कर्ज था। उसने ट्रेक्टर के लिए बैंक से लोन लिया था और चका नहीं पा रहा था. कर्ज के इसी दबाव में उसने ये जानलेवा कदम उठा लिया। पुलिस मामले की तप्तीश कर रही है।