शाहजहांपुर (उप्र) नौ जनवरी (भाषा) दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को पीटने और उसे ‘‘तीन तलाक’’ देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ शाहजहांपुर जिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तिलहर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्योति यादव ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र में रहने वाले जमील अहमद ने अपनी बेटी गुलफसा की शादी चार वर्ष पूर्व डभौरा निवासी अब्दुल कलीम के साथ कराई थी और विवाह के बाद से ही आरोपी नकद धनराशि के अलावा बुलेट मोटरसाइकिल की लगातार मांग करता रहा।